आंगनवाड़ी को कुर्सियां भेंट करने पर खन्ना ने अध्यक्ष दविंदर कुमार चड्ढा का किया धन्यवाद
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने संस्था सेवा के अध्यक्ष डा. दविंदर कुमार चड्ढा का वार्ड नं. 2 सूरज नगर में आंगनवाड़ी सैंटर को बच्चों के लिए 20 कुर्सियां देने पर उनका धन्यवाद किया। खन्ना ने कहा कि समाज सेवा व शिक्षा को बढ़ावा देने में संस्था सेवा का अहम योगदान है। संस्था सेवा के अध्यक्ष डा.दविंदर कुमार चड्ढा के मार्गदर्शन में संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पेश आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। खन्ना ने कहा कि अगर संस्था सेवा की तर्ज पर सभी समाज सेवी संस्थाएं स्कूलों में बच्चों को पेश आने वाले आभावों को दूर करने के लिए कार्य करें तो पूर्णत्य शिक्षित समाज की रचना की जा सकती है। इस मौके संस्था सेवा ने बच्चों को रिफ्रै शमैंट सामग्री भी दी। इस मौके पर योधामल सैनी, धर्म चंद, सोहन लाल सैनी, एडवोकेट राकेश मरवाहा, एडवोकेट लवकेश ओहरी, पुनीत शर्मा, प्रभजोत कौर, गीतू, राजविंदर कौर, जसविंदर कौर, रानी, निशा, कमलेश सैनी, रविंदर कौर, गुरमीत कौर सहित आंगनवाड़ी सैंटर के नन्हें मुन्ने बच्चे भी उपस्थित थे।
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने संस्था सेवा के अध्यक्ष डा. दविंदर कुमार चड्ढा का वार्ड नं. 2 सूरज नगर में आंगनवाड़ी सैंटर को बच्चों के लिए 20 कुर्सियां देने पर उनका धन्यवाद किया। खन्ना ने कहा कि समाज सेवा व शिक्षा को बढ़ावा देने में संस्था सेवा का अहम योगदान है। संस्था सेवा के अध्यक्ष डा.दविंदर कुमार चड्ढा के मार्गदर्शन में संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को पेश आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए सदैव तत्पर रहती है। खन्ना ने कहा कि अगर संस्था सेवा की तर्ज पर सभी समाज सेवी संस्थाएं स्कूलों में बच्चों को पेश आने वाले आभावों को दूर करने के लिए कार्य करें तो पूर्णत्य शिक्षित समाज की रचना की जा सकती है। इस मौके संस्था सेवा ने बच्चों को रिफ्रै शमैंट सामग्री भी दी। इस मौके पर योधामल सैनी, धर्म चंद, सोहन लाल सैनी, एडवोकेट राकेश मरवाहा, एडवोकेट लवकेश ओहरी, पुनीत शर्मा, प्रभजोत कौर, गीतू, राजविंदर कौर, जसविंदर कौर, रानी, निशा, कमलेश सैनी, रविंदर कौर, गुरमीत कौर सहित आंगनवाड़ी सैंटर के नन्हें मुन्ने बच्चे भी उपस्थित थे।
Post Views: 475