फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): सर्व नौजवान सभा (रजि.) द्वारा नेहरू युवा केंद्र कपूरथला के सहयोग से स्थानीय ब्लड बैंक गुरु हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में विश्व एंटी ड्रग दिवस संबधी समागम का आयोजन सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह के तत्वावधान में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी फगवाड़ा मैडम रुपिंदर कौर भट्टी ने की। जबकि विशेष अतिथिगणों के रूप में मनदीप सिंह नायब तहसीलदार फगवाड़ा, इंजी.हरदीप कुमार एडिशनल एस.ई एवं एक्स.ई.एन पावरकाम फगवाड़ा, लैहंबर राम एस.एम.ओ फगवाड़ा, प्रिंसिपल गुरमीत सिंह पलाही, डा.संजीव लोचन मनोचिकित्सक सिविल अस्पताल फगवाड़ा, हॉकी ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढ़ी अध्यक्ष पंजाब स्पोट्र्स विंग (आप), अवतार सिंह मंड राष्ट्रीय सचिव (भाजपा), संतोष कुमार गोगी जिला प्रधान एस.सी विंग कपूरथला, जतिंद्र सिंह कुंदी इंटरनेशनल डायरेक्टर अलायंस क्लब शामिल हुए। एस.पी रुपिन्द्र कौर भट्टी ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस प्रशासन समाज से नशे को खत्म करने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है और इस संबंध में वे समाज के सभी वर्गों के लोगों, सामाजिक और धार्मिक संगठनों का सहयोग ले रहे हैं। पुलिस प्रशासन न सिर्फ प्रदेश के युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे नशा तस्करों का चेहरा बेनकाब करेगा, बल्कि उन्हें कड़ी सजा दिलाने के लिए भी तत्परता से काम कर हो रहा है। नायब तहसीलदार मनदीप सिंह ने कहा कि नफरत हमेशा नशे से करनी चाहिए, नशा करने वालों से नहीं। नशे के आदी व्यक्ति की काउंसलिंग कर उसे नशा छोडऩे के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का प्रयास किया जाना चाहिए। जिससे वह समाज में एक अच्छा एवं स्वस्थ्य नशामुक्त जीवन जी सकें। इस दौरान संतोष कुमार गोगी ने समाज से नशाखोरी को खत्म करने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने अपने विस्तृत भाषण में नशाखोरी के लिये बेरोजगारी, अशिक्षा, माता-पिता द्वारा बच्चों की उपेक्षा और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के कारणों को जिम्मेवार ठहराया। प्रिंसिपल गुरमीत सिंह पलाही ने कहा कि समाज में नशा आदिकाल से है, लेकिन वर्तमान में पंजाबी समाज नशे से बुरी तरह प्रभावित है। लैहंबर राम एस.एम.ओ ने कहा कि नशा एक बीमारी है। लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए दवा से ज्यादा परिवार और समाज की सहानुभूति की जरूरत होती है। एस.पी रुपिन्द्र कौर ने पुलिस प्रशासन द्वारा जारी स्टीकर को अपने कर कमलों से रिलीज किया। लैक्चरार हरजिन्द्र गोगना ने मंच संचालक की भूमिका बाखूबी निभाई। सभा द्वारा गणमान्यों को सम्मानित भी किया गया। अंत में सभा के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने नेहरू युवा केंद्र कपूरथला सहित सभी अतिथियों और गणमान्यों का पधारने के लिये आभार जताया। इस अवसर पर गुरु नानक मिशन नेत्रहीन वृद्ध आश्रम के प्रबंधक बाबा मुख्तियार सिंह, मैडम कमलेश संधू, रमन नेहरा, सरबर गुलाम सब्बा, गुरदीप कंग, बख्शीश सिंह, मैनेजर जगजीत सेठ, साहिबजीत साबी, मनदीप बासी, महासचिव डा.विजय कुमार, राकेश कोछड़, रविंदर सिंह राय, डा.कुलदीप सिंह, राज बसरा, सविता पराशर योगाचार्य, प्रेम कौर चाना , नरिंदर सैनी, राजकुमार राजा, गुरदीप सिंह तुली, मैडम सुधा बेदी, जुनेश जैन, परमजीत राय, मैडम तनु, मैडम सपना शारदा, मैडम रमनदीप कौर, मैडम आशु बग्गा, सुखदेव गंडवा कवि, मनोज फगवाड़वी कवि, हरचरण भारती कवि, अशोक शर्मा, सुखदेव लाडी, विक्की सिंह, विजय बंगा, राम किशन भट्टी, अनुप दुग्गल, घनशाम, धनंजय, विकास, सूरज, रोहित, सौरभ, रंजीत, हरविंदर सिंह, गुरशरण बासी, मुस्कान, प्रिया, आरती, कुलदीप, किरण, खुशी, ईशा, मंदीप, रजनी, निशा, काजल, जैस्मीन, हरजोत, संजना, राधिका, पलक, मेघा, रवीना, नीलाक्षी, मनवीर, शिल्पी, रमन, सुनैना, अनु, सोनिया, नेहा, ज्योति, रोजी राय, स्नेहा, गीता, दलजीत कौर, रश्मी, पलक, हरप्रीत, कोमल, मनप्रीत, जसप्रीत, रंजना मौजूद थे।

Previous articleफगवाड़ा फोटोग्राफर्ज एसोसिएशन ने जीटी रोड पर छबील लगाकर राहगीरों को दी गर्मी से राहत
Next articleब्लड बैंक ने अन्तर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस पर नशा त्यागने वाले दस युवाओं का किया सम्मान