समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा व हरीश चन्द्र आज़ाद ने डीसीपी नरेन्द्र कादयान का किया स्वागत
फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): फरीदाबाद के प्रमुख समाजसेवी व बेटी बचाओ अभियान के चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व बेटी बचाओ अभियान के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने एनआईटी के डीसीपी नरेन्द्र कादयान का बुकै देकर स्वागत किया।यह औपचारिक मुलाकात थी क्योंकि हमने डीसीपी के बारे में सुना हुआ था कि वह अपराधियों ने निपटने के लिये जनता को साथ लेकर चलते हैं फिर अपराधियों पर कठोर कार्यवही करते हैं।रीश आज़ाद ने कहा कि इस मौके पर हमने उनसे साइबर क्राइम के बढ़ते अपराधों पर भी चर्चा की और कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि फरीदाबाद को अपराध मुक्त किया जाये। आज़ाद ने बताया कि कादयान ने पदभार संभालते ही अपने एरिया में पैदल मार्च निकाला और उन्होंने लोगों से पुलिस के बारे में भी फीडबैक ली और लोगों की समस्याएं सुनी।बासुदेव अरोड़ा ने कहा कि डीसीपी कादयान की कार्यशैली के बारे में बहुत सुना हुआ था इसलिये उनसे मिलकर उनका स्वागत भी करना था और शहर में हो रहे अपराधों पर चर्चा भी करी। उन्होंने कहा कि उनसे बात करके उनका काम करने का जज्बा व अपराध को जड़ से खत्म करने का मादा देखकर बहुत अच्छा लगा।डीसीपी एनआईटी फरीदाबाद नरेन्द्र कादयान ने हमे कहा कि अपने सामाजिक कार्यक्रमों में लोगों को साइबर क्राइम कम करने के लिये जागृत करें ताकि इस क्राइम से जागरूक होकर बचा जा सके और उन्होंने कहा कि हम अपराध को रोकने में अपना पूरा अनुभव झौंक देगें।