केएमएस कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा लगाया गया पंचायत समिति स्टेडियम में सफाई कैंप : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट के प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि संत बाबा जसपाल सिंह (ओडरा वाले) तथा श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट दसूहा द्वारा हर साल की तरह इस साल भी जरूरतमंद परिवारों की बच्चियों के सामूहिक आनंद कार्य और कीर्तन दरबार 14 से 16 मार्च तक करवाया जाएगा। इस समारोह से पहले श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट दसूहा द्वारा किए गए निवेदन को स्वीकार करते हुए प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने कहा कि के.एम.एस कॉलेज की एन.एस.एस यूनिट सामाजिक भलाई के कार्यों के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है।इसी मुहिम को जारी रखते हुए के.एम.एस कॉलेज की एन.एस.एस यूनिट द्वारा पंचायत समिति स्टेडियम दसूहा में एक दिवसीय सफाई कैंप लगाया गया। नोडल प्रोग्राम अफसर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार द्वारा इस कैंप की अध्यक्षता की गई। कैंप में एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स द्वारा बड़े उत्साह एवं मेहनत से पूरे स्टेडियम के अंदर और स्टेडियम के आसपास की सफाई की गई। श्री गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट दसूहा द्वारा एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर्स की प्रशंसा करते हुए के.एम.एस कॉलेज की मैनेजमेंट का स्टेडियम की सफाई करने में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर नोडल प्रोग्राम अफसर एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, कमलप्रीत कौर, महक सैनी, लवदीप सिंह, एन.एस.एस यूनिट के वॉलंटियर लवप्रीत सिंह, अनमोल सिंह, हरमनदीप सिंह, रूपिंदर सिंह, बलजीत सिंह, आकाशदीप सिंह, नवदीप सिंह, राकेश कुमार, उपिंदर सिंह, मनदीप सिंह और हर्षदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

Previous article. राजन आई केयर के सहयोग से गोराया के गांव ढींढसा में लगाया फ्री नेत्र शिविर
Next articleसरकार-व्यापार मिलनियां’ राज्य की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाने में मील का पत्थर होगी साबित : भगवंत मान