चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी द्वारा एनएसएस यूनिट के वोलेंटियर्स को रंगीन कूड़ेदानो के बारे में दी जानकारी : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एन.एस.एस यूनिट के वोलेंटियर्स द्वारा सफाई कर इलाके के लोगों को अपने गांव एवं शहर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने एन.एस.एस यूनिट के वोलेंटियर्स को रंगीन कूड़ेदानो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरे रंग के कूड़ेदान का उपयोग गीला कूड़ा फेंकने के लिए और नीले रंग का कूड़ेदान का उपयोग सूखा कूड़ा फेंकने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि नीले रंग के कूड़ेदान में सूखा कूड़ा फेंकने के अलावा रिसाइकल होने वाला कूड़ा जैसे कि अखबार, प्लास्टिक, कांच की बोतले आदि फेंकने के लिए की जाती है। इस समय पर डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, मनप्रीत कौर, ज्योती, अनिता रानी, जगरूप कौर, पलविंदर कौर, प्रियंका देवी, रीमा सिंह, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, अमनप्रीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, महक सैनी, कमलप्रीत कौर, लवदीप सिंह, गौरव कुमार और विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।