शहीदी सप्ताह के अंतर्गत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में किया कार्यक्रम
नंगल बिहालां,(राजदार टाइम्स): चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए शहीदी सप्ताह के अंतर्गत सरकारी सीनियर सेकैंडारी स्मार्ट स्कूल नंगल बिहालां में भारत विकास परिषद ने स्कूल के बच्चों को गुरु गोविंद सिंह माता गुज्जर कौर व चार साहिबजादों की शहादत के संहबंध में एक कार्यक्रम करवाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष ज्योति प्रज्ज्वलित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत भाई निर्मल सिंह निर्मल एवं भाई अमर सिंह ने शब्द कीर्तन द्वारा संगतों को गुरू चरणों से जोड़ा। स्कूल के विद्यार्थियों ने भी कविता, शब्द, कीर्तन तथा भाषण के माध्यम से साहिबजादों की शहादत के बारे में जानकारी दी। भाई निर्मल सिंह निर्मल ने अपने वक्तव्य में कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपने 4 पुत्रों की शहादत दी। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मंगत राम विशाल, सचिव ठाकुर केवल कृष्ण, वरिष्ठ पत्रकार सुदर्शन वशिष्ठ ने भी शहीदी सप्ताह के बारे में अपने विचार प्रकट किए। स्कूल के प्रिंसिपल ने भारत विकास परिषद की सराहना करते हुए कहा कि परिषद सेवा, संस्कार व समर्पण की भावना से काम कर रही है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को मैडल, प्रशंसा पत्र तथा स्मृति चिन्ह दिए गए। जन गण मन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस समय पर स्कूल के छात्रों के अलावा स्कूल स्टाफ व अध्यापक भी उपस्थित थे।