नवंबर तक कंडी की सभी सड़कें होंगी चकाचक : घुम्मन
टोहलू छल्लीहार सड़क का शिलान्यास किया
दातारपुर,(एसपी शर्मा): कंडी क्षेत्र के गांव टोहलू से छल्लीहार सड़क का काम शुरू हो गया। विधायक कर्मवीर घुम्मन ने इस सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। कंडी क्षेत्र की यह सड़क 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित होंगी। उन्होंने कहा कि आगामी दो महीने की अवधि में समूचे कंडी क्षेत्र में तमाम सड़कें चकाचक बना दी जाएगी। महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा और सड़क बनाने वाले ठेकेदार अगले पांच साल तक सड़क की देख-रेख करेंगे। जिससे अच्छी गुणवत्ता वाली सड़कें मिलेंगी और आवागमन सुचारू हो सकेगा। इस अवसर पर एसडीओ परमिंदर सिंह, सरपंच धर्मवीर सिंह, सरपंच बलविंदर सिंह, डाक्टर शिव दत्त छगोतर, सरपंच दीपक भटेड़,अजय कुमार शर्मा, सरपंच विनोद कुमार, मेला सिंह,पंच नीलम कुमारी,पंच निशा, हेमराज, सोहनलाल, रामकुमार, बलदेव राज,चानण सिंह, राकेश कुमार, सुनीता देवी, स्वर्ण सिंह,सरोज कुमारी,आशा देवी, बख्श कौर तथा अन्य उपस्थित थे।