नवनिर्वाचित सरपंच अश्वनी चौधरी ने किया बिना किसी ग्रांट लोक भलाई का काम
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स/एसपी शर्मा):
कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो राह निकल ही आती है। इस बात को चरितार्थ करते हुए निकटवर्ती गांव हंदवाल के नवनिर्वाचित सरपंच अश्वनी चौधरी जोकि भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भी हैं ने बाबा ईश्वर दास दरबार ललोते से लेकर गांव हंदवाल तक की सडक़ जोकि कंक्रीट की स्लैब डाल कर बनाई गई थी, के किनारे वर्म गहरे थे, लिहाजा सडक़ पर दो गाडिय़ों को आने-जाने में दिक्कत होती थी। सरपंच अश्वनी चौधरी ने लोगों की दिक्कत को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से सडक़ के दोनों किनारों पर मिट्टी डालकर वर्म भर दिए। जिसे लोगों को आने-जाने में हो रही दिक्कत से राहत मिलेगी। नतीजतन सडक़ चौड़ी होने से अब यातायात में सुगमता होगी। काबिले गौर हो कि इस काम के लिए कोई भी अनुदान उन्हे नहीं मिला। फिर भी अश्वनी चौधरी ने जनहित के लिए अपनी तरफ से यह पुनीत कार्य करवाया है। जिस की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। इस अवसर पर पंच दीवान चंद, गुरमीत सिंह, मुकेश कुमार, अमन, साहिल, अंकुश जुगनू, सुरेंद्र, शाम लाल, सरूप लाल तथा अन्य भी उपस्थित थे।