फिट बाईकर क्लब ने शहर निवासियों को देश विदेश में गौरव करवाया महसूस : कोमल मित्तल
गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड अगली साईक्लोथॉन का लक्ष्य : परमजीत सचदेवा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स/तरसेम दीवाना): फिट बाईकर क्लब द्वारा आयोजित सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर साइक्लोथॉन सीजन-4 ने सफलता पूर्वक इंडिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में नाम दर्ज करवा दिया है। यह साईक्लोथॉन 8980 प्रतिभागियों के साथ देश का अब तक का सबसे बड़ा साईक्लोथॉन बन गया है। जिसमें पंजीकृत बच्चों व बड़े लोगों ने उत्शाह से भाग लिया। वहीं सुबह 11 सौ के लगभग वह लोग भी साईक्लोथॉन का हिस्सा बने। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था। सुबह 7.30 बजे सोनालिका ग्रुप के प्रबंध निदेशक दीपक मित्तल द्वारा लाजवंती स्टेडियम में 4 से 10 वर्ष के लगभग 3 हजार बच्चों को 4 किलोमीटर की राईड के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उनके साथ पंजाब के निकाय मंत्री डॉ.रवजोत सिंह, कलाकार गुरप्रीत सिंह घुग्गी, फिट बाईकर क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, एसएसपी सुरिंदर लांबा भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके बाद सुबह 8.30 बजे 10 से 80 साल के लोगों को 20 किमी की राइड के लिए रवाना किया गया। साईक्लोथॉन की शुरुआत में आशा किरण स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना की और फिर एसडी कॉलेज की भंगड़ा टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। साईक्लोथॉन की शुरुआत से पहले, प्रतिभागियों को प्लास्टिक मुक्त पंजाब व डीएसपीडी डॉ.मनप्रीत शिमार ने नशा मुक्त पंजाब की शपथ दिलाई जो इस साईक्लोथॉन का थीम था। दीपक मित्तल ने कहा कि फिट बाईकर क्लब ने सपने को साकार किया है।
जिसके कारण होशियारपुर के लोग देश-विदेश में गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फिट बाईकर कलब के आयोजनों को सोनालिका समूह पूरा सहयोग देगा। डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल तथा एसएसपी सुरिंदर लांबा ने क्लब अध्यक्ष परमजीत सचदेवा समेत उनकी पूरी टीम को बधाई दी और साईक्लोथॉन में हिस्सा लेने आए लोगों और खासकर बच्चों के जज्बे को भी सलाम किया। इस मौके पर पहुंचे इंडिया बुक ऑफ रिकाड्र्स से डॉ.शीतल ने फिट बाईकर क्लब के सदस्यों को प्रमाण पत्र व मेडल सौंपकर बधाई दी। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस साईक्लोथॉन के लिए जो रजिस्ट्रेशन फीस निर्धारित की गई थी, उसमें से 2 लाख 6 हजार रुपये एकत्रित हो गए हैं। इस पैसे का चेक आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला की प्रबंधन समिति के सदस्यों और स्पेशल बच्चों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि साईक्लोथॉन के दौरान जहां पुलिस प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग दिया गया। वहीं सिविल डिफैंस के स्वयं सेवकों ने यातायात प्रबंधन में मदद की और बल-बल सेवा सोसायटी की ओर से लाजवंती स्टेडियम में रेफरेंशमैंट काउंटरों की व्यवस्था की गई। इसी तरह स्टेडियम की साफ-सफाई एसबीएसडी संगठन के स्वयं सेवकों द्वारा मणि गोगिया के नेतृत्व में की गई। इस दौरान पहुंचे लोगों को 8 सौ पौधे भी बांटे गए। इस मौके पर उत्तम सिंह साबी, दौलत सिंह, तरलोचन सिंह, सौरव शर्मा, रोहित बस्सी आदि भी मौजूद थे।