सर्वहितकारी में रैड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप के तीसरे दिन अविनाश राय खन्ना ने विद्यार्थियों से की मुलाकात

तलवाड़ा, (एसपी शर्मा): भारतीय रैड क्रॉस सोसाइटी पंजाब चंडीगढ़ शाखा की ओर से सर्वहितकारी विद्या मंदिर में प्रान्त स्तरीय सात दिवसीय रैड क्रॉस ट्रेनिंग कैंप दौरान आज रैड क्रॉस के पूर्व चेयरमैन अविनाश राय खन्ना ने कॉलेज के विद्यार्थियों से मुलाकात की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रैड क्रास का मतलव सेवा है जैसे भाई कन्हैया ने नि:स्वार्थ भाव से सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। वैसे हमें भी उन्ही का अनुसरण करते हुए दूसरों की सेवा के लिए हमेशा अग्रिणी रहना होगा। मानव की सेवा ईश्वर की सेवा है। उन्होंने सभी से आहवान करते हुए कहा कि आज हमें नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत, पर्यावरण सरंक्षण, जल सरंक्षण, ऊर्जा सरंक्षण इन पाच चीजों पर ध्यान देना होगा तभी हम विश्व की सबसे बड़ी शक्ति का रुतवा हासिल कर सकते हैं। खन्ना ने कहा कि जल सरंक्षण आज सबसे बड़ी चुनौती है। हम युवाओं को ही आगे आना होगा तभी इन समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आज दूसरी सबसे बड़ी चुनौती हमारे बजुर्गो की है जो आज वृद्ध आश्रम का सहारा ले रहें हैं। खन्ना ने बताया कि आज हमें अपने वजुर्गो को सँभालने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि “ संभाल लो मापे, रब ता मिल जाऊ आपे’ इस कथन को अगर हम जीवन में अपना लेगें तो हर घर खुशहाल होगा। खन्ना ने अपने जीवन के अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ शेयर करते हुए कहा कि जो ख़ुशी हमें जरुरतमन्द लोगों की सहायता करके मिलती है। वह ख़ुशी व सकून हमें कहीं ओर से नहीं मिल सकता। स्कूल निदेशक देश राज शर्मा ने अविनाश राय खन्ना का कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद किया तथा उन्हें समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीनियर फिल्ड ऑफिसर रैड क्रॉस पंजाब अमरजीत सिंह, मीनाक्षी खन्ना, आशोक कालिया, प्रिं.पवन गिल, कोऑर्डिनेटर अंजू शर्मा, रैड क्रास कन्वीनर रेनू शर्मा, सह-कन्वीनर ब्रिजेश्वरी देवी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।