राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हर स्वयंसेवक देशभक्ति से ओतप्रोत :डॉ.सुभाषशर्मा

बोलेप्रतिबंध हटाने पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बधाई के पात्र

चंडीगढ़,(राजदार टाइम्स): पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष डा.सुभाष शर्मा ने आज सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में शामिल होने पर लगे प्रतिबंध को हटाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक देशभक्त और सांस्कृतिक संस्था है।जिसका हर स्वयंसेवक देशभक्ति से ओतप्रोत रहता है। उस संस्था में कोई भी व्यक्ति भाग ले, उनका स्वागत होना चाहिए और वे ऐसा प्रतिबंध हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहेंगे। डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि संघ ने देश में कई आपदाओं में जिस तरह से मानव सेवा की है वो भी काफी महत्वपूर्ण है। भूकंप, आपदा, बाढ़ के समय संघ के स्वयंसेवक अपनी परवाह न करते हुए बेहद विपरीत स्थिति में लोगों की जान बचाने व नुकसान की भरपाई में कई बार स्थानीय प्रशासन से भी आगे निकल कर काम करते दिखाई दिए हैं। डा.सुभाष शर्मा ने कहा कि आरएसएस पिछले 99 वर्षों से लगातार राष्ट्र के पुनर्निर्माण और समाज की सेवा में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता-अखंडता के लिए एवं समाज को साथ लेकर चलने में संघ का योगदान सदैव प्रशंसनीय और सराहनीय रहा है।

Previous articleअल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा द्वारा सिखों के मुद्दों पर की चर्चा
Next articleमोदी सरकार का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाएगा: जीवन गुप्ता