फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): गांव लखपुर में स्व: बागा मल्ल परती के परिवार द्वारा करवाये गए श्री हनुमान जी के भव्य मन्दिर के निर्माण में सहयोग करने वाले आप्रवासी भारतीयों का मन्दिर पहुंचने पर पंडित अशोक पाल व महंत राम के नेतृत्व में गांव वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पंडित अशोक पाल ने बताया कि गांव में पहले कोई हनुमान मंदिर नहीं था। आप्रवासी भारतीयों करणदीप परती एवं उनके सपुत्र ध्रुव परती ने करीब सौ वर्ष पुरानी जर्जर सराय की जगह पर धर्मशाला एवं मन्दिर का निर्माण करवा कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिये गांव समूह गांव वासी उनके आभारी हैं। इस दौरान करणदीप परती ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 17 नवंबर को इस मन्दिर में मूर्ति स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। इस दौरान ध्रुव परती ने इस मन्दिर के भव्य निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले सभी दानी सज्जनों का हृदय से आभार प्रकट किया व कहा कि सभी के सहयोग से उनके परिवार का मन्दिर निर्माण का साकार हुआ है। उन्होंने भगवान श्री हनुमान जी से सभी पर अपनी आपार कृपा बनाये रखने के लिये प्रार्थना भी की। पंडित अशोक पाल के अलावा महंत राम और गांव वासियों की तरफ से आप्रवासी परती परिवार को श्री राम परिवार का सुन्दर चित्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर आदर्श परती, नितिका सेठी, अंशु परती, निशित सेठी, खुशी, परी व मिष्ठी के अलावा डा.जतिंद्र नागरथ, इंदु नागरथ, नितिन सेठी, नीरा, सतीश वधावन, बृज नैय्यर, हरिदत्त, सुदर्शन नैय्यर, संजीव नैय्यर, कृष्ण कुमार खोसला, भाई महा सिंह, विनोद कुमार, दविंद्र कुमार, उमाशंकर, यशु शर्मा, शमा मोहम्मद, महिंदरपाल, जोगिंदर पाल, नरेश शर्मा, बख्शो रानी, सुनीता शर्मा, कमला रानी, बीना रानी, कमलेश रानी, ज्ञान कौर, सीमा, बलवीर कौर, शाम बाबू, विजय कुमार, देवराज, किशन सिंह बांसल, मंगी लखपुर, बूटा राम, रंजीत कुमार, हीरा लाल वर्मा, रामा कृष्ण, बब्बू सैनी, बलदेव राज, राकेश कुमार, हैप्पी, तीर्थ शम्मी आदि उपस्थित थे।