फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): श्री हनुमंत श्याम सेवक संघ फगवाड़ा की ओर से श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भव्य निशान यात्रा का शुभारंभ 23 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 2 बजे होगा। जिसका शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश की धर्मपत्नी श्रीमति अनीता कैंथ द्वारा करवाया जायेगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजकों पंडित राहुल शास्त्री, अमित गुप्ता एवं अंकित गुप्ता ने बताया कि इस विशाल एवं भव्य यात्रा में 251 निशान शामिल होंगे। निशान यात्रा श्री बाला जी धाम मन्दिर होशियारपुर रोड फगवाड़ा से प्रारंभ होगी। जिसका श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर दिन शनिवार को श्री श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल (लडक़े) पुराना डाकघर रोड में सांय 7 बजे से रात्रि संकीर्तन करवाया जायेगा। सालासर धाम (राजस्थान) से पधार रहे अजय पुजारी महाराज के सानिध्य में करवाये जा रहे, इस समागम के दौरान प्रकाश मिश्रा कोलकता, हर्ष शर्मा मोगा एवं नकुल गुप्ता फिरोजपुर द्वारा प्रभु इच्छा तक श्री खाटू श्याम जी की महिमा का सु्न्दर गुणगान किया जायेगा। जिसके पश्चात प्रात: 4 बजे महाकाल ग्रुप लुधियााना वालों की तरफ से महा आरती की जायेगी। समागम के दौरान अलौकिक श्रृंगार एवं भव्य दरबार विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगे। इस अवसर पर महेश अग्रवाल, शाम अरोड़ा, राहुल छाबड़ा, रोहित छपराल, इशु दुग्गल, मलकीयत सिंह रघबोत्रा, केशव अरोड़ा, अश्वनी कुमार, रोहित सीहरा आदि उपस्थित थे।