केएमएस कॉलेज में किया गया नए सेशन 2024-25 का आगाज़ श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ से : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में एन.एस.एस यूनिट के वालंटियर्स द्वारा के.एम.एस कॉलेज मैनेजमैंट के सहयोग से नए सेशन 2024-25 का आगाज़ श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ से किया गया। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी को आदर सतिकार से कॉलेज में लाया गया और विद्यार्थियों द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग पाए गए और प्रसाद बांटा गया। इसके उपरांत एन.एस.एस यूनिट के वालंटियर्स द्वारा चाय का लंगर और गुरु का लंगर लगाया गया। इन्होंने कहा कि यह समारोह विद्यार्थियों और स्टाफ को अकादमिक उत्तमता के साथ साथ आध्यात्मिक मूल्यों को जोड़ने और सम्पूर्ण विकास का वातावरण बनाने के लिए कॉलेज की वचनबद्धता को दर्शाता है। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी ने एन.एस.एस यूनिट के वालंटियर्स और विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रबंधों की प्रसंशा करते हुए विद्यार्थियों और स्टाफ को नए सेशन 2024-25 के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एन.एस.एस यूनिट के प्रोग्राम अफसर डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, रजनदीप कौर, जसविंदर कौर, गुरप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, मनजीत, संदीप कलेर, किरनजीत कौर, अमनप्रीत कौर, शानू, सोनम सलारिया, अमनदीप कौर, जगरूप कौर, एन.एस.एस यूनिट के वालंटियर्स और विद्यार्थी उपस्थित थे।