दसूहा/मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): गुरु रामदास जी के 450 वें वर्ष और श्री गुरु अमरदास जी के 450वें ज्योति ज्योत दिवस को समर्पित श्री सहज पाठ उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन गुरुद्वारा श्री टक्कर साहिब में किया गया। इस दौरान महिलाओं में स्वस्थ जीवन व नैतिकता को विकसित करने के उद्देश्य से श्री सहज पाठ लहर में दसमेश गल्र्स महाविद्यालय मुकेरियां की छात्राओं ने प्राचार्या डॉ.करमजीत कौर बराड़ के नेतृत्व में तथा धार्मिक अध्यन सैल के प्रमुख डॉ.मनिंद्रजीत कौर, डॉ.सुखविंदर कौर के सहयोग से भाग लिया। इस सहज पाठ उच्चारण में महाविद्यालय की दस छात्राओं ने भाग लिया तथा सहभागी छात्राओं को सहज पाठ सेवा सोसायटी द्वारा सम्मानित भी किया गया।