फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा के प्रांगण में स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदान और भारतीय संविधान के प्रति जानकारी और जागरुकता लाने के उद्देश्य से प्रश्रोतरी प्रतियोगिता करवाई गई। स्कूल इंचार्ज जगपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम जयइन्द्र सिंह, नोडल अफसर परमजीत कौर एवं राजेश भनोट के दिशा-निर्देशानुसार अठारह वर्ष की आयु सीमा पूरी कर चुके विद्यार्थियों को अपनी वोट बनवाने और मतदान अवश्य करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में तीन टीमें बनाई गई। जिन्हें संविधान निर्माता डा.बी.आ. अंबेडकर, डा.राजेन्द्र प्रसाद और सरदार वल्लभ भाई पटेल नाम दिये गए। इन टीमों से मतदान, मतदाता सूची और मताधिकार संबंधी प्रश्र पूछे गये। विद्यार्थियों ने पूरी योग्यता के साथ सभी प्रश्रों के उत्तर दिये। इस प्रतियोगिता में डा. अंबेडकर टीम के विद्यार्थी सुमनप्रीत कौर, साहिल प्रीत सिंह कक्षा बारहवीं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान अर्जित किया। स्कूल की राजनीति शा की अध्यापिका श्रीमति सीमा अग्रवाल ने बच्चों को इस विषय पर नवीन जानकारी देते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया। कार्यक्रम को संयुक्त रूप से मैडम आशु द्वारा संचालित किया गया। स्वीप एक्टीविटी के दूसरे भाग में चित्रकला अध्यापिका लाडी द्वारा स्लोगन राईटिंग और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें मन्नत, यशिका, स्नेहा, परनीत कौर एवं मौंटी को विजयी घोषित किया गया।