फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): श्री महावीर जैन माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर रोड में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समागम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न कलाकृतियों के माध्यम से अपने प्यारे चाचा नेहरु को स्मरण किया। प्राइमरी विंग की समन्व्यक पूनम भारद्वाज की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत, समूह गान, कविता, भाषण एवं नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। स्कूल इंचार्ज जगपाल सिंह ने बच्चों को बताया कि बाल दिवस भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन को समर्पित है, क्योंकि उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था। बच्चे भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। पंडित नेहरू समाजवादी एवं धर्मनिर्पेक्ष दृष्टिकोण के धनी और भारतीय लोकतांत्रिक गणतंत्र के वास्तुकार थे। इस दौरान बच्चों के प्रश्रोतरी मुकाबले भी करवाये गए। स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान अजय जैन, सचिव अतुल जैन व कोषाध्यक्ष अजीत जैन ने भी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि पंडित नेहरु प्रखर वक्ता और कुशल राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने विश्व की राजनीति में अपनी अलग पहचान स्थापित की और भारत के सम्मान को बढ़ाया। उन्होंने बच्चों को देश की महान विभूतियों और स्वतंत्रता सेनानियों के मार्ग पर चलने के लिये भी प्रेरित किया।