श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंच पर की गई रात माता की चौकी : हरीश चन्द्र आज़ाद

फरीदाबाद, : श्री धार्मिक लीला कमेटी के निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि कल रात मंच पर माता की चौकी की गई।जिसमें रिया खरबंदा एंड पार्टी ने माता की भेंटों से माँ का गुणगान किया। फरीदाबाद की उभरती सुरों की मलिका रिया खरबंदा के भजनों ने सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजू नागपाल ने माँ की ज्योति प्रचंड की। प्रधान तेजिन्द्र खरबंदा ने कहा कि माता रानी से आर्शिवाद लेकर कल से रामलीला की शुरूआत करेगें।

उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर को रामजन्म व ताडक़ा वध के साथ रामलीला का मंचन आरम्भ हो जायेगा।उन्होंने कहा कि रामलीला के कलाकार 45 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद मंच पर दर्शकों को अपना अभिनय दिखाने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।इस मौके पर राजू नागपाल, अनिल नागपाल, गुलशन नागपाल, कपिल कोचर, राजेश नागपाल, सौरभ, नरेश चावला,पंकज खरबंदा, परवीन बत्तरा, जितेश गेरा, संदीप बत्तरा,करन भाटिया, करन गेरा, प्रिंस रहेजा, अशोक दीवान, संचित, हार्दिक, विदांश खरबंदा, रवि व नवीन बत्तरा उपस्थित थे।

 

Previous articleठान लो तो दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं : हरमिलन बैंस
Next articleप्रदेश की मंडियों में अब तक करीब 18 लाख 72 हजार मीट्रिक टन धान की हुई आमद