अमृतसर,(राजदार टाइम्स): सोमवार को श्री आकाल तख्त साहिब द्वारा सुनाई गईं धर्मिक सजा के बाद सजा की पालना करते हुए आज (मंगलवार) शिरोमणि अकाली दल बादल के अध्यक्ष व पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल श्री दरवार साहिब जी के गेट बाहर बरसा लें कर पहरेदार के बाने मे बैठे दिखाई दिए।
याद हो की श्री आकाल तख्त साहिब जी के जथेदार साहिब द्वारा गत सोमवार को उनके सहित अन्य अकाली नेताओं को धर्मिक सजा सुनाई थी।