क्षेत्र निवासियों द्वारा किया गया जगह जगह पुष्प वर्षा करते हुए अभिनंदन
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित विशाल नगर कीर्तन शिरोमणि सतगुरु रविदास सेवक सभा मोहल्ला तिख्खोवाल द्वारा निकाला गया। जिसका उद्घाटन भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद ने किया। यह नगर कीर्तन अमृतवाणी सतगुरु रविदास जी की छत्रछाया एवं हरि के निशान साहिब के नेतृत्व में निकाला गया। इस अवसर पर विशेष रूप में पहुंचे विधायक दसूहा एडवोकेट कर्मवीर सिंह घुम्मन, जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष पार्षद हरमिंदर कौर, एडवोकेट दिवाकर महाजन, नंबरदार विजय कुमार, दिलबाग सिंह भगड़ां, एडवोकेट विवेक कवंर, एडवोकेट पंकज चौधरी, एडवोकेट संजीव जस्सल, एडवोकेट हेमंत भल्ला आदि महानुभावों को प्रबंधक कमेटी द्वारा सिरोपे भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।

नगर कीर्तन स्थानीय दशहरा ग्राउंड से प्रारंभ हुआ। जिसका क्षेत्र निवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा करते हुए हार्दिक अभिनंदन किया गया। शोभा यात्रा दौरान संगते जय गुरुदेव, धन गुरुदेव, जो बोले सो निर्भय, श्री गुरु रविदास महाराज की जय के जय घोष लगाते हुए गुरु चरणों में अपनी हजरी लगा रही थी। इस अवसर पर राजेश कुमार रत्तू अध्यक्ष शिरोमणि सतगुरु रविदास सेवक सभा मोहल्ला तिख्खोवाल, विजय जस्सल कोषाध्यक्ष, रमन संधु महासचिव, पार्षद पूनम रत्तू, पवन कुमार, बुआ दित्ता, गुरमुख सिंह, हेमराज, सुरेंद्र कुमार, निर्मल सिंह, प्रिंस, जोगिंदर सिंह, सरवन जस्सल चेयरमैन, हंस राज, कमल रत्तू, लालजी राम आदि के अतिरिक्त भारी गिनती में संगते मौजूद थी।