केएमएस कॉलेज द्वारा बीसीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का करवाया गया शैक्षिक भ्रमण : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट द्वारा बी.सी.ए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण फर्मासियोटिकल मेडिरॉज में कराया गया। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विभिन्न इंडस्ट्रियल एरियाज में भेजना जरूरी समझा गया, ताकि वह चल रहे विभिन्न कंप्यूटर भाषाओं द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर को समझ सके और जानकारी हासिल कर सकें कि अब और आने वाले समय में किस सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर भाषा की ज्यादा मांग है। उन्होंने कहा कि के.एम.एस कॉलेज ने विद्यार्थियों के रोजगार को ध्यान में रखते हुए, यह कदम हमेशा की तरह इस बार भी पहल के आधार पर उठाया है और उम्मीद है कि बी.सी.ए अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थी रोजग़ार के अवसर अवश्य हासिल करेंगे। इस समय पर प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर, लवदीप सिंह और विद्यार्थी उपस्थित थे।