कहा, मिलेगा मेहनती व वफदार युवाओं को कार्य करने का मौका
टांड़ा उड़मुड़,(राजदार टाइम्स): पंजाब की भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रही है। यह शब्द आम आदमी पार्टी युवा विंग के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह झावर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिशों में लगी हैं मगर पंजाब के लोग विपक्ष की गंदी चालों को अच्छी तरह से समझते हैं। मान सरकार राज्य के विकास मे किसी भी प्रकार से कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती। लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं। सरकार ने गत विधानसभा चुनावों में जो लोगों से वायदें किए थे, वह पूरे किए जा रहे हैं, जो रहते हैं, वह भी शिघ्र ही पूरे कर दिए जाएगें। एक प्रशन के उत्तर में आप युवा जिलाध्यक्ष मनवीर सिंह झावर ने कहा कि वह आने वाले दिनों में पार्टी नेताओं के साथ मिल कर जिले की युवा टीम का गठन करेंगे। जिसमें पार्टी प्रति वफादार व मेहनती युवाओं को कार्य करने का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न विधानसभाओं का दौरा करेंगे तथा युवाओं को पार्टी पार्टी की नीतियों से अवगत करवा कर पार्टी से जोडऩे का प्रयास करेंगे। इस समय पर उनके साथ पार्टी के अन्य युवा भी उपस्थित थे।