फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): शिवसेना पंजाब ने हर साल की तरह आज 6 जून को आप्रेशन ब्लू स्टार की बरसी को शौर्य दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान आतंकवाद के काले दौर में स्वर्ण मंदिर को अलगाववादियों के चुंगल से मुक्त करवाने के लिये तत्कालीन सरकार द्वारा सेना की मदद से चलाये आप्रेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए भारतीय फौज के वीर जवानों, निर्दोष हिन्दू-सिखों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए। शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा, फगवाड़ा सिटी प्रधान अंकुर बेदी के अलावा वरिष्ठ नेता बब्बू चोपड़ा, विनोद गुप्ता सहित डिंपी बेदी व चरणजीत सिंह ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पंजाब आज फिर बहुत ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। विदेशी ताकतें मृतप्राय: खालिस्तानी आंदोलन को पुनर्जीवित करने की भरसक कोशिशों में जुटी हुई हैं। यही समय है कि सभी पंजाबियों को आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल का प्रदर्शन करते हुए इन ताकतों को मूंह तोड़ जवाब देना होगा। इन्द्रजीत करवल और अंकुर बेदी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव लड़ रहे पंजाब और कश्मीर के तीन अलगाववादियों के प्रति वर्ग विशेष के मतदाताओं ने जिस तरह सहानुभूति दिखाते हुए संसद की दहलीज पर पहुंचाया है, वह भारत की एकता और अखंडता के लिये बहुत ही खतरनाक है। आज की पीढ़ी को पंजाब और कश्मीर के आतंकवाद के दौर की वास्तविकता से अवगत करवाने की बेहद आवश्यकता है क्योंकि वह खून खराबे का दौर आज की पीढ़ी ने नहीं देखा है। यदि यह पीढ़ी गुमराह हुई तो भारत वासियों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शिव सैनिकों ने कहा कि उनका संगठन हमेशा देश हित में चट्टान की तरह खड़ा है और आगे भी हिन्दू सिख एकता में दरार डालने की हर कोशिश को नाकाम किया जाता रहेगा। इस अवसर पर नरिन्द्र शर्मा निंदी चेयरमैन फगवाड़ा, कुंदन शर्मा, रोहित, राजेश सोनी, दिनेश बांसल, सुनील जलोटा, गौरव, अश्वनी शर्मा, हरीश मिश्रा, विनोद टण्डन, मनोज टण्डन आदि उपस्थित थे।