फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): शिवसेना पंजाब की अहम बैठक वरिष्ठ प्रदश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल एवं राजेश पलटा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दत्त, प्रदेश प्रवक्ता विपन शर्मा, व्यापार सैल के प्रधान अशोक आहूजा, सिटी प्रधान अंकुर बेदी के अलावा वरिष्ठ नेता बब्बू चोपड़ा एवं विनोद गुप्ता विशेष रूप से शामिल हुए। इस बैठक के दौरान पंजाब में लाख कोशिशों के बावजूद नशे के कारोबार पर नियंत्रण न होने को लेकर चिंता प्रकट की गई। इन्द्रजीत करवल एवं राजेश पलटा ने कहा कि पंजाब में आए दिन नशेड़ी युवाओं द्वारा छीना-झपटी, लूटपाट और चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। हद तो यह है कि नशे की लत के शिकार कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने के लिये संगीन अपराधों के लाईव वीडियो बनाने की घटनाएं भी पिछले समय में देखने को मिली हैं। पंजाब सरकार को गंभीरता से इस तरफ ध्यान देना चाहिए, क्योंकि ज्यादतर गैंगस्टर भी नशा करके ही खूनखराबा करते हैं। करवल ने कहा कि पंजाब जैसे सीमांत प्रदेश में युवाओं का नशे के लिये कुछ भी करने को तैयार हो जाना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये भी खतरनाक है। इस गंभीर मसले की तरफ पंजाब सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिये शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव धनौली व राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन के नेतृत्व में शिवसेना पंजाब द्वारा 5 जुलाई दिन शुक्रवार को जालंधर में ड्रग माफिया के विरुद्ध विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। ताकि भगवंत मान सरकार को प्रदेश के बिगड़ते हुए हालातों से अवगत करवाया जा सके। करवल एवं पलटा ने बताया कि फगवाड़ा से भी शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ताओं का विशाल जत्था इस नशा विरोधी रैली में शामिल होगा। इस अवसर पर विनय कोछड़, सुनील जलोटा, डिंपल बेदी, अमन काला, लक्ष्मण सुमन आदि भी उपस्थित थे।