कहा, देश व मानवता की सुख समृद्धि के लिए होने जा रहे इस अनुष्ठान में शामिल होकर दें योगदान
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसी गुलाम हुसैन के शिव मंदिर में महंत उदयगिरि महाराज की देखरेख में सूर्य यज्ञ का आयोजन दिनांक 11 मार्च से प्रारंभ हो रहा है जिसमें हस सभी को शामिल होकर देश की सुख समृद्घि के लिए अपना योगदान देना चाहिए। खन्ना ने बताया कि दिनांक 11 मार्च को शिव मंदिर से यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा होगी तथा दिनांक 12 से 31 मार्च तक यज्ञ चलेगा जिसमें हर दिन 2 समय हवन का अनुष्ठान होगा।  उक्त विचार खन्ना ने सूर्य यज्ञ की तैय्यारियों का महंत उदयगिरि जी महाराज के साथ जायजा लेते हुए व्यक्त किए। खन्ना ने कहा कि भगवान की कृपा से भारत देश विकट से विकट परिस्तिति में भी सुरक्षित रहता है तथा हमारा देश भारत अपनी सहजता के भाव से सभी देशों के मध्य शांति दूत का कार्य कर रहा है। भारतीय होते हुए हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम मिलकर देश की सुख समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करें जिसका अवसर हमें बसी गुलाम हुसैन के शिव मंदिर में होने जा रहे सूर्य यज्ञ में मिल रहा है। खन्ना ने सभी लोगों से अपील की कि इस यज्ञ में हाजरी लगवाकर देश की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना करें। इस मौके जवाहर खुराना ,बिंटा बंसल मुक्तसर, दीपक मंगला, गौरव सलूजा मुक्तसर, बिलकिश राय दसुहा, संभु भारती मुकेरियाँ, अनिल कोहली, शिवम् कोहली, कार्तिक खोसला, सुनील वालिया, रवि शर्मा यू.एस.ए., नरवीर नंदी सरपंच, देविंदर सैनी पाली, हर्षविंदर सिंह पठानिया, रवींद्र शिंगारी दसुहा, विवेक सिंह दसुहा, अनुराग सूद, हर्षविंदर सिंह पठानिया, अमित मठारू आदि उपस्थित थे।

Previous articleलुधियाना में भगवान शिव परिवार की प्रतिमाओं को खंडित करने की घटना के पीछे गहरी साजिश : शिव सेना
Next articleहोशियारपुर को स्वच्छ व खूबसूरत शहरों में किया जाएगा शुमार : ब्रम शंकर जिंपा