शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए वोट रजिस्ट्रेशन की तिथि आगे बढ़ाई गई
वोटें बनाने के लिए अब 15 दिसंबर तक करवाई जा सकती है रजिस्ट्रेशन
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): जिला निर्वाचन अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि चीफ कमिश्नर गुरुद्वारा चुनाव की तरफ से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को आगे बढ़ाते हुए इस 15 दिसंबर तक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ताजा शेड्यूल के अनुसार 16 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक वोटर सूचियों की तैयारी व प्रिंटिंग होगी। इसके बाद 3 जनवरी 2025 को वोटर सूचियां प्रकाशित की जाएंगी। दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2025 होगी। उन्होंने बताया कि 5 फरवरी 2025 तक दावे व आपत्तियों को सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव 1959 के रुल नंबर 10 (3) के अनुसार दूर किया जाएगा। इसके बाद 24 फरवरी 2025 को सप्लीमेंट्री सूचियों की तैयारी व प्रिटिंग की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 25 फरवरी 2025 को शिरोमणि प्रबंधक कमेटी के चुनाव की सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।