भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलना समय की मांग : पवन आदिया
कहा, शिक्षित समाज के निर्माण के लिए अपने बच्चों को दिलवाएं उच्च शिक्षा
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्षय में भगवान वाल्मीकि आश्रम सेवा सोसायटी की तरफ से हरियाना रोड स्थित भगवान वाल्मीकि आश्रम में सोसायटी के अध्यक्ष महिंदरपाल कैपीटल के मार्गदर्शन पर एक भव्य कार्यक्र म का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व विधायक हल्का शाम चौरासी पवन आदिया ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर झंडे की रस्म अदा की। इस मौके आदिया ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जो कि आदिकवि के रू प में भी विख्यात हैं के हाथ में कलम विराजमान है जो कि संसार को शिक्षित होने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने महांग्रंथ रामायण की रचना संस्कृत में की थी। महाकाव्य श्री रामायण के मुख्य पात्र भगवान राम के जीवन पर आधारित है जिससे हमें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चलना आज समय की मांग है। आदिया ने इस मौके समाज को अपील की कि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाएं ताकि वे एक सभ्य तथा शिक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। इस मौके पर  राज कुमार आदिया, पृथवीराज टोनी, एडवोकेट वनीश राय हंस, दीपक सभ्रवाल, हरि राम आदिया, बब्बू अज्जोवाल, विक्की गिल, सुरिंदरपाल दीवान, विनोद हंस, दर्शन लाल, मंगू आदिया, तरसेम लाल हंस, हंस राज हंस, अशोक गिल, अशोक सिद्धु आदि भी उपस्थित थे।

Previous articleकेएमएस कॉलेज प्रबंधन ने यूनिवर्सिटी का किया धन्यवाद
Next articleपाक में कट्टड़पंथियों द्वारा शिव मंदिर पर कब्जा करना शर्मनाक कार्य