कहा, सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के बैनर तले लेंगे सैंकड़ों अध्यापक भाग
मुकेरियां,(राजदार टाइम्स): सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब द्वारा शिक्षा मंत्री के गांव में 9 दिसंबर को विशाल रोष रैली की जा रही है। जानकारी देते हुए मोर्चे के जिला संयोजक अमनदीप शर्मा, जसवीर तलवाड़ा, रजत महाजन, सतीश कुमार, जसवंत सिंह तथा मनजीत सिंह आदि नेताओं ने बताया कि सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लाखों विद्यार्थियों व उनको शिक्षित कर रहे हजारों अध्यापकों के अनेक मसले पिछले लंबे समय से ज्यों के त्यों ही खड़े हैं। जिनमें प्रमुख तौर पर पांचवी व आठवीं श्रेणी के विद्यार्थियों से पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा नाजायज तौर पर सैंकडों रुपए सर्टिफिकेट फीस के नाम पर प्रति विद्यार्थी इक_े किए जा रहे हैं। जोकि शिक्षा के अधिकार एक्ट का सरेआम उल्लंघन है। दूसरी तरफ कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के पास से परीक्षा तथा प्रैक्टिकल फीस में भारी वृद्धि करके बोर्ड द्वारा अपने घाटे को पूरा किया जा रहा है। जबकि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का करोड़ों रुपए का घाटा पंजाब सरकार द्वारा न की जाने वाली अदायगियों के कारण है। इन नेताओं ने बताया कि अध्यापकों के कई मामले जिन में पुरानी पेंशन बहाल करना, महंगाई भत्ते सहित अनेक बंद किए हुए भत्तों को फिर से बहाल करना, प्राईमरी तथा अपर प्राईमरी अध्यापकों के हर कैडर की विभागीय पदोन्नतियां समय पर करवाना। कंप्यूटर अध्यापकों को शिक्षा विभाग में पूरे स्केल पर रेगुलर करवाना, बंद हुई ऐ.सी.पी स्कीम को फिर से बहाल करवाना, नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द करवा कर पुन: नई शिक्षा नीति का पुनर्गठन करवाना। कच्चे अध्यापकों को पूरे स्केल पर रेगुलर करवाना आदि शामिल है। इन नेताओं ने बताया कि यदि पंजाब सरकार ने उनके मामलों का जल्द कोई हल न किया तो 9 दिसंबर को शिक्षा मंत्री के गांव में विशाल रोष रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से पंजाब के शिक्षा मंत्री की होगी। इस मौके पर मोर्चे के नेता संजीव धूत, सत्य प्रकाश, वरिंदर विक्की, रछपाल सिंह, प्रिंस गढ़दीवाल, बलविंदर टाक, बृज मोहन, परस राम, परमजीत तथा अनुपम रत्न आदि नेतागण उपस्थित थे।