को आप्रेटिव बैंक तलवाड़ा में मनाया गया 71वां सहकारिता सप्ताह
बेहतर सेवाएं दे रहा को आपरेटिव बैंक-लखबीर सिंह
तलवाड़ा,(राजदार टाइम्स):
द होशियारपुर सेंट्रल को आप्रेटिव बैंक तलवाड़ा शाखा में 71वां सहकारिता सप्ताह मनाया गया। शाखा प्रबंधक राकेश कुमार शर्मा तथा मैनेजर यादवेन्द्र कंवर के तत्वावधान में को आपरेटिव बैंक की ओर से सहकारिता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। मैनेजर राकेश शर्मा की अध्यक्षता में जिला मैनेजर लखबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। शिविर में उपस्थित लोगों को प्रबन्धक राकेश शर्मा तथा यादवेन्द्र कंवर ने कृषि से संबंधित तथा आम ग्राहक के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक किया। जिला प्रबन्धक लखबीर सिंह ने कहा लोग लुभावनी योजनाओं से भ्रमित होकर जाली कंपनियों के चक्कर में न फंसें और ठगी के शिकार न हों बल्कि सहकारी बैंक में लेनदेन करके अपनी गाढ़ी खून पसीने की कमाई का सही निवेश करें और ज्यादा लाभ तथा सुरक्षा हासिल करें। उन्होंने कहा कि बेहतर कारगुजारी के बल पर हमारे बैंक को अव्वल रैंकिग मिली है।

अब तलवाड़ा शाखा पूरे जिले में अव्वल आई है इसके लिए उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने किसानों को सोलर प्रोजेक्ट लगाने, ई रिक्शा, स्व रोजगार आदि के लिए ऋण उपलब्धता की योजनाओं के प्रति भी अवगत करवाया। लखबीर सिंह ने कहा प्रत्येक किसान को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना चाहिए। कहा हमारे बैंक में ही अन्य बैंकों की तुलना में आधा फीसदी ज्यादा ब्याज दिया जाता है, बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। जे.एल.जी ग्रुप व एस.एच.जी ग्रुप स्कीमों के तहत ऋण की स्कीमों के विषय में महिलाओं को विशेष रूप में जागरूकता प्रदान की। शिक्षाविद सतपाल शास्त्री ने साईबर ठगी के मामलों की जानकारी देते हुए अपनी गोपनीय जानकारियाँ किसी भी फोन काल पर न बताने को कहा और कहा ऐसा करने पर उपभोक्ता ठगी का शिकार हो सकता है। सीनियर मैनेजर मनमिंदर सिंह व विनोद खन्ना ने लघु बचत योजनाओं का महत्व बताया और कहा कोआपरेटिव बैंक के कर्मचारी हर समय लोगों की सहायता में तत्पर रहते हैं। उपस्थिति को उन्नति के डायरेक्टर स्वामी कमल नेत्र ने भी संबोधित किया और सहकारिता का महत्व बताया। इस अवसर पर बढिय़ा जमाकर्ताओं वीरेंद्र नंबरदार, वीरेंद्र कौल को भी सम्मानित किया गया। इस समय पर राघव शर्मा, राजिंदर सिंह, मनीष पुरी, अनिल शर्मा, सूचिका शर्मा, निधि शर्मा, ममता, ऊषा शर्मा, प्रवीण कुमारी तथा सेल्फ हेल्प ग्रुप तथा जे.एल.जी ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।