फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): श्री शनिदेव मंदिर निगाहा मोहल्ला मेहली गेट फगवाड़ा में 21वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस मन्दिर की प्रमुख श्रीमति विजय कुमारी के सानिध्य में श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। प्रात: नवग्रह पूजन के पश्चात हवन यज्ञ हुआ। जिसके पश्चात महिलाओं की संकीर्तन मंडली ने भगवान शनिदेव जी की महिमा का गुणगान एवं श्री शनि चालीसा का पाठ किया। तत्पश्चात आलू पूरी का प्रसाद प्रेम भाव के साथ वितरित किया गया। हवन यज्ञ में यजमान की भूमिका लायंस इंटरनैशनल 321-डी के रिजन चेयरमैन आशु मारकंडा, उनकी धर्मपत्नी नेहा मारकंडा एवं पुत्र चिराग मारकंडा ने निभाई। 

आशु मारकंडा ने समूह संगत को वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और भगवान शनिदेव से सभी पर अपार कृपा बरसाने की प्रार्थना की। इस अवसर पर चंदन अरोड़ा, पवन मारकंडा, तिलक राज मारकंडा, पूजा मारकंडा, करण मारकंडा, मोनिका अरोड़ा, शवेता अरोड़ा, कोमल, नीरू, सीमा, जस्सी सहित अन्य गणमान्य तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।