फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): माता रानी के नवरात्रों में माँ वैष्णोदेवी मन्दिर तिकोना पार्क में प्रधान जगदीश भाटिया ने समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद व उनके परिवार को सम्मानित करते हुए माता रानी की चुन्नी ओढक़र व प्रसाद देकर माता रानी का आर्शिवद का अवसर दिया। आज़ाद ने कहा कि माँ वैष्णोदेवी मन्दिर के दरबार में हमेशा मुझको माता रानी का अर्शिवाद मिलता रहता है। इसके लिये उन्होंने मन्दिर के प्रधान जगदीश भाटिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उन्होंने मुझे मेरे परिवार सहित सम्मान देते हुए माँ के दरबार से माता रानी का आर्शिवाद दिलाया। आज़ाद ने कहा कि धार्मिक मान्याताओं के अनुसार माँ कालरात्री भक्तों की काल से रक्षा करती है और सुख-समृद्वि का आर्शिवद प्रदान करती है। माँ कालरात्री को गुड़ अतिप्रिय है इसलिये मान्यता है कि माता रानी को नवरात्रि के सांतवें दिन गुड़ का भोग लगाना शुभ होता है और माँ वैष्णोदेवी मन्दिर में हमारे परिवार ने माँ कालरात्री की पूजा करते हुए माता रानी को गुड़ के प्रसाद का भोग लगाया। इस अवसर पर महक शर्मा, तुषार शर्मा, गुड़ीया शर्मा, चिराग शर्मा व करशना शर्मा ने माता रानी का आर्शिवाद प्राप्त किया।

Previous articleसंविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्मदिन के उपलक्ष में कवाया गया कार्यक्रम
Next articleਡਾ. ਅੰਬੇਡਕਰ ਦੇ ਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਸਫਲ ਬਨਾਉਣ ਲਈ ਉਹਨਾਂ ਦੀਆਂ ਸਿੱਖਿਆਵਾਂ ਤੋਂ ਸੇਧ ਲੈਣ ਨੌਜਵਾਨ : ਮਾਨ