1. वैष्णों देवी मन्दिर तिकोना पार्क में समाजसेवी हरीश चन्द्र आज़ाद हुए सम्मानित

फरीदाबाद,(राजदार टाइम्स): नवरात्रों के शुभ अवसर पर वैष्णों देवी मन्दिर तिकोना पार्क के प्रधान जगदीश भाटिया ने हरियाणा पंजाबी संस्कृति संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चन्द्र आज़ाद को स्मृति चिन्ह देकर व माता रानी की चुन्नी औढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर माता रानी की आरती भी हरीश चन्द्र आज़ाद ने करी।आज़ाद ने मन्दिर के प्रधान जगदीश भाटिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि नवरात्रों के शुभ अवसर पर माता रानी की आरती करने का आर्शिवाद पाकर वह बहुत खुश हैं। और माता रानी के मन्दिर में सम्मानित होना मेरी समाजसेवा का सबसे अहम पल है। उन्होंने कहा कि माँ वैष्णों देवी के मन्दिर में प्रत्येक भक्तिभाव के त्यौहार इसी तरह से धूमधाम से मनाये जाते हैं। एैसे पवित्र त्यौहारों को इतने भक्तिभाव से मनाकर ही हम अपनी संस्कृति को जीवित रख सकते हैं।

हरीश आज़ाद ने कहा कि वैष्णों देवी मन्दिर से माता रानी का आर्शिवाद हमेशा मुझको प्रधान जगदीश भाटिया जी द्वारा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह ाक मान-सम्मान मुझको यहाँ मिलता है उससे मेरी समाजसेवा की भावनाओं को और ज्यादा मजबूती मिलती है। उन्होनें कहा कि नवरात्र पर्व माँ दुर्गा की अवधारणा भक्ति और परमात्मा की शक्ति की पूजा का सबसे शुभ और अनोखा अवधि माना जाता है। ऋषि के वैदिक युग के बाद से नवरात्र के दौरान की भक्ति प्रथाओं में से मुख्य रूपी गायत्री साधना का हैं।