फगवाड़ा,(शिव कौड़ा): नजदीकी गांव रामपुर सुन्नड़ा निवासी एन.आर.आई. जसवन्त सिंह धुग्गा (कनाडा) के परिवार द्वारा मास्टर निर्मल सिंह के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट रजि. में नि:शुल्क नेत्र जांच/ऑपरेशन शिविर लगाया गया। जिसमें 100 नेत्र रोगियों की जांच कर जरूरतमंदों को नि:शुल्क चश्मे बांटे गये। इस दौरान अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा जरूरतमंद मरीजों की आंखों के नि:शुल्क ऑपरेशन करके लैंस भी डाले गये। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट रजि. फगवाड़ा के अध्यक्ष बलवंत राय धीमान ने आप्रवासी धुग्गा परिवार एवं सहयोगी निर्मल सिंह का आभार प्रकट कर कहा कि यदि कोई भी समाज सेवी अथवा धार्मिक संस्था नेत्र शिविर लगाना चाहती है तो श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट रजि. से संपर्क किया जाये। अस्पताल ट्रस्ट की तरफ से हर प्रकार का संभव सहयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा चैरीटेबल ट्रस्ट के अधीन इस अस्पताल में बहुत सस्ते और बढिय़ा ईलाज की सुविधा का प्रबंध किया गया है।

Previous articleलायंस क्लब फगवाड़ा सिटी ने लगाया पकौड़ों का लंगर
Next articleहोशियारपुर वासीयों का अध्यात्म से गहरा संबंध : खन्ना