नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ मनाया अंतर्राष्ट्रीय दिवस
जिले के विभिन्न उपमंडलों में थाना स्तर पर नशा विरोधी सेमिनार आयोजित
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव और जालंधर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक हरमनबीर सिंह ने पंजाब में नशीले पदार्थों के उन्मूलन के अभियान के तहत नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। इस संबंध में वरिष्ठ कप्तान पुलिस होशियारपुर सुरेंद्र लांबा के नेतृत्व में जिला पुलिस होशियारपुर के जी.ओज़, मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन, चौकी प्रभारी, जिला होशियारपुर के विभिन्न उपमंडलों में पुलिस स्टेशन स्तर पर सांझ केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों ने 10 जगह सेमिनार आयोजित कर 800 लोगों को नशे के दुष्परिणामों से बचने के लिए जागरूक किया तथा नशे के आदी 12 लोगों को नशा मुक्ति एवं पुनर्वास के लिए नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया। इसके साथ ही एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज 28 मामलों में बरामदगी को डेरा बस्सी, पुलिस स्टेशन डेरा बस्सी, जिला एस.ए.एस नगर में एकत्र किया गया और नष्ट कर दिया गया, जिसमें 796 ग्राम नशीला पाउडर, 1 किलो 191 ग्राम हेरोइन, 65 नशीली गोलियां और 9 इंजेक्शन शामिल थे।