विभाजन विभीषिका दिवस पर अपने शहीद पूर्वजों को श्रद्वांजलि देने के लिये एक दीया जलायें :  हरीश आज़ाद

अपने परिवार के साथ दीया जलाते हुए की फोटो अपनी डी पी फेसबुक पर एक दीया विभाजन विभीषिका दिवस पर अपने पूर्वजों के नाम लिखकर पोस्ट करें

फरीदाबाद, (राजदार टाइम्स): अखिल भारतीय पंजाबी फैडरेशन ने पंजाबी समाज से अपील करते हुए कहा है कि 1947 के बंटवारे में शहीद हुए हमारे 12 लाख पूर्वजों को श्रद्वांजलि देने के लिये 14 अगस्त की रात को घर के बाहर एक दीया जलायें। इस कार्यक्रम को एक दीया विभाजन विभीषिका दिवस पर अपने पूर्वजों के नाम रखा गया है। समाज सेवक हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि बंटवारे में शहीद हुए हमारे पूर्वज जिनके दाह संस्कार तक नहीं हो पाये अपने उन पूर्वजों को सच्ची श्रद्वांजलि देने के लिये 14 अगस्त को कम से कम एक दीया जरूर अपने घर के बाहर जलायें, जिससे हमारे पूर्वजों की आत्मा को शांति भी मिलेगी कि देश के धर्मरक्षक बनकर अपनी कुर्बानी देने वालों को उनके वंशज व देशवासी याद करते हुए उनकी शहादत को नमन कर रहे हैं। उन्होंने पंजाबी समाज को अपील करते हुए कहा है कि हम अपने पूर्वजों की याद में जरूर दीया जलायेंगे। पंजाबी समाज से अपील करते हुए कहा कि 14 अगस्त को अपने परिवार के साथ दीया जलाते हुए की फोटो लेकर अपनी अपनी डी.पी व फेसबुक पर एक दीया विभाजन विभीषिका दिवस पर अपने पूर्वजों के नाम लिखकर पोस्ट करें। पंजाबी समाज सेवी वासुदेव अरोड़ा ने कहा है कि अखिल भारतीय पंजाबी फैडरेशन ने हमारे पूर्वजों को सच्ची और एक साथ करोडा़े पंजाबियों द्वारा श्रद्वांजलि देने की बहुत ही अच्छी पहल की है।जिसको मनाना हमारा कर्तव्य बन जाता है कि 14 अगस्त को सब मिलकर एक दीया जलाकर उन्हें व उनकी कुर्बानी को याद करें। प्रदीप दूआ व अरविन्द अरोड़ा ने कहा कि जब हम लाखों पंजाबी परिवार मिलकर दीया जलाकर अपने 12 लाख शहीद पूर्वजों को श्रद्वांजलि देगें तो देश में पंजाबी संस्कृति की गूंज उठेगी जिससे हमारे समाज की एकता व अखडंता प्रतीत होगी।

Previous articleमणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता ने भारत को किया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मसार : अवतार बॉबी
Next article‘मेला तीआं दा’ कार्यक्रम के माध्यम से दिया वोटर जागरुकता का संदेश