विपक्षी एकता बैठक कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने
बोले, इनका एक ही एजेंडा न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही, रहें इनसे सतर्क
पोर्ट ब्लेयर,(राजदार टाइम्स): देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का वर्चुअली इनॉगरेशन किया। 710 करोड़ की लागत से बनाए गए इस टर्मिनल में एक साथ 10 प्लेन पार्क हो सकेंगे। इसका डिजाइन समुद्री सीप जैसा है। प्रधानमंत्री ने यहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने बेंगलुरु में विपक्षी दलों की हुई बैठक पर भी अपनी बातें रखीं। मोदी ने कहा कि बेंगलुरु में 2024 लोकसभा चुनाव के लिए 26 दल इक_ा हुए हैं। देश की जनता कह रही है कि ये तो कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन हो रहा है। इनका लेबल कुछ और है और प्रोडक्ट कुछ और इनका एक ही एजेंडा है- न खाता न बही, जो परिवार कहे वही सही। देश की जनता इनसे सतर्क रहे। विपक्षी दलों के लिए देश के गरीबों के बच्चों का विकास नहीं, बल्कि अपने बच्चों और भाई-भतीजों का विकास मायने रखता है। इनकी एक ही विचारधारा और एजेंडा है, अपना परिवार बचाओ, परिवार के लिए भ्रष्टाचार बढ़ाओ। इनके लिए परिवार पहले, देश बाद में है। लोकतंत्र लोगों का, लोगों द्वारा और लोगों के लिए होता है, लेकिन वंशवादी राजनीतिक दलों के लिए सब कुछ परिवार का है, परिवार द्वारा है और परिवार के लिए है। देश वंशवादी राजनीति की आग का शिकार है।
Home Daily News विपक्षी एकता बैठक कट्टर भ्रष्टाचारियों का सम्मेलन कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने,...