विधायक ने अमरोह बाजार में हुए नुकसान का लिया जायजा, प्रशासन को दिए निर्देश
घुम्मण ने हरेक दुकान पर जाकर लोगों की सुनी व्यथा, दी उन्हें सांत्वना
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): विगत दिन गांव अमरोह के बाजार में भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन ने लिया। दुकानदारों व बाशिंदों ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ कि इतनी भारी वर्षा से अमरोह के बाजार में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और तीन फुट तक पानी बाजार में आ गया। हालात यह कि दुकानों में पानी भरने से सामान का काफी नुकसान हुआ है। लोगों ने विधायक घुम्मन को बताया कि कैसे बाजार की बढिय़ा सडक़ का मंजर ही तब्दील हो गया और बाजार में भारी पत्थर और मलवा आने से खड्ड नजर आ रही है। विधायक ने तत्काल प्रशासन के साथ चर्चा की और कहा कि शीघ्र ही इस मलवे को हटाया जाए तथा बाजार में पानी फिर न आए इसके लिए नए सिरे से कंक्रिट आदि लगाकर स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित किया जाए। विधायक घुम्मण ने हरेक दुकान पर जाकर लोगों की व्यथा सुनी और उन्हें सांत्वना दी। इस अवसर पर वकील बटवाड़ा, राज कुमार, सुमन राजपूत, शिवम् तलूजा, गुरबचन डडवाल, विक्रांत, ज्योति, पुष्पिंदर, जोगी, नरेश अमरोह, डॉ.शिव दत्त तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।