विधायक जंगीलाल ने घर की छत बनाने के लिए परिवार को दी आर्थिक सहायता
भारी बारिश के चलते गिर गई थी घर की छत
परिवार ने विधायक का जताया आभार
हाजीपुर,(राजदार टाइम्स): क्षेत्र में समाज सेवा के लिए हमेशा ही अग्रमी रहने वाले मुकेरियां से मौजूदा विधायक जंगीलाल महाजन ने एक बार फिर से बिनाछत के रहने वाले एक परिवार के लिए मसीहा बन कर सामने आए हैं। बताते चले कि मुकेरियां से मौजूदा विधायक जंगीलाल महाजन जबसे विधायक बने हैं, वह उस समय से ही सरकार से मिलने वाली हर माह का वेतन व अन्य भत्ते क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए लगाते हैं। वह हर माह किसी जरूरतमंद को सहायता करते हैं, इतना ही नही वह हर समय अपनी जेब से भी लोगों की सेवा में तत्पर रहते हैं। इसी के तहत ही उन्होंने बरसात के समय में नजदीक के गांव कुल्लियां लुबाना के एक घर की छत बनाने के लिए आर्थिक सहायता की है। बलवंत कौर निवासी गांव कुल्लियां लुबाना ने बताया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है तथा उनके पास एक ही कमरा है, गत दिनों हुई भारी बारिश के चलते उनके घर की छत गिर गई थी। जिसके बारे में गांव के लोगों ने विधायक जंगी लाल महाजन को बताया तो उन्होंने उन्हें छत बनाने के लिए लिए भारी आर्थिक सहायता की है। जिसके लिए वह हमेशा ही विधायक जंगी लाल महाजन के अभारी रहेंगे। जिन्होंने इस मुसिबत के समय में उनके सर पर छत डालने के लिए सहायता की है। विधायक जंगी लाल महाजन ने कहा कि संसार में दूसरों की सेवा से बड़ कर कोई भी पुन्य का कार्य नहीं हैं। उन्होंने अपने जीवन मेंं हमेशा ही गरीब, लाचार व मजबूर लोगों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से की है और करते रहेंगे। महाजन ने कहा कि हर इंसान को अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा लोक भलाई के कार्यों में अवश्य ही लगाना चाहिए तांकि समाज में गरीब, लाचार व मजबूर लोग भी अपना जीवन सही प्रकार से व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि वह जबसे विधाक बने हैं उस समय से ही पंजाब सरकार से मिलने वाली मासिक वेतन को लोगों की भलाई के लिए खर्च कर रहें हैं क्योंकि उन्होंने विधान सभा के चुनावों में क्षेत्र के लोगों से वायदा किया था कि उन्हें सरकार से मिलने वाले सारे पैसों को लोगों की भलाई के लिए खर्च करेंगे, जोकि वह कर रहे हैं। जिससे उन्हें बहुत ही खुशी व सकून मिलता है। इस समय पर उनके साथ मड़ल अध्यक्ष हाजीपुर के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।