बोले, लोग तैयार है नगर पंचायत में आप की कमेटी बनाने को
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन ने शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत की नई जेसीबी का उद्घाटन किया। लगभग 34 लाख रूपए की लागत से खरीदी गई जे.सी.बी मशीन तलवाड़ा की सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए सौंपते हुए उद्घाटन किया। विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने कहा कि अब किराए पर मशीन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह इस लिए किया गया कि नगर पंचायत के लिए पहले इस काम के लिए मशीनों के किराये पर बहुत बड़ी राशि खर्च होती थी। उन्होंने कहा कि इससे नगर पंचायत के पैसे की बचत होगी। आम आदमी पार्टी की सरकार में नगर निगम की तरफ से किए जा रहे बेहतरीन प्रयास शहर के विकास के लिए फायदेमंद है। विधायक घुम्मण ने कहा कि अगर कांग्रेस राज में कमेटी ने काम किया होता तो शहर की सूरत बदल सकती थी। लोग इस बार आम आदमी पार्टी की कमेटी को फिर से बनाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इस अवसर पर कमलजिंदर सिंह, विक्रांत ज्योति, मन्नू शर्मा, जोगिंदर पाल छिंदा, मुनीष चड्ढा, किशोरी लाल, डॉ.शिव दत्त, गुरबचन सिंह डडवाल, परमिंदर टीनू, सतनाम सैमी, सविंदर जरयाल, शिवम तलुजा, ज्योति शर्मा, प्रिंस गिल, शेखर सिद्धू, राज कुमार, अमित कुमार तथा अन्य लोग भी उपस्थित थे।