आम आदमी क्लिनिक लाए हैं स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव : कर्मबीर घुम्मण
कहा, आम आदमी क्लीनिक के जरिए लोगों को उनके घर के पास ही कराई जा रही हैं मुफ्त बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया
तलवाड़ा,(एसपी शर्मा): शहर के नजदीक बस स्टैंड पर आम आदमी क्लिनिक का उद्घाटन विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने अपने कर कमलों द्वारा किया। करवाए गए एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मण ने कहा कि पंजाब में खोला गया आम आदमी क्लिनिक स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव है। पंजाब के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्य में प्राथमिकता वाली स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से आम आदमी क्लिनिक शुरू किया है, जोकि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि आम आदमी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को उनके घरों के पास ही बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है। प्रदेश में लगभग 829 आम आदमी क्लीनिक खोले गए हैं। जहां अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग मुफ्त ईलाज से लाभाविंत हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि यहां मुफ्त ईलाज के साथ-साथ 80 तरह की मुफ्त दवाएं और 38 तरह की मुफ्त जांचें भी उपलब्ध करायी जा रही हैं। वहीं, हलका दसूहा में यह पहला क्लीनिक है, जिस पर लगभग 40 लाख रुपये की लागत आई है। इस अवसर पर एसएमओ डॉ.देविंदर पुरी, मोनिका शर्मा, विक्रांत ज्योति, शिवम तलुजा, डॉ.शिव दत्त, गोपी तलवाड़ा, राजा तलवाड़ा, सतनाम सम्मी, अंकुश सूद, अमरपाल जौहर, शिवम बख्शी, गीता रानी, जेबी वर्मा, गुरबचन डडवाल, पार्षद जोगिंद्र पाल छिंदा, पार्षद कलावती, बब्बी चड्ढा, शेखर सिद्धु, परमिंदर टीनू, रवि तलवाड़ा, बंदना फतेहपुर, रूही तलवाड़ा, सोनू नागर, दविंद्रपाल सेठी, मास्टर कुलदीप सिंह, धर्मवीर, संभूदत्त, सरपंच कुलदीप, रमन हलेड़, ज्योति शर्मा, सचिव रंजीत, मुनिस पुरी आदि मौजूद थे।