केएमएस कॉलेज के ईको क्लब ने विद्यार्थियों को बाँटे पौधे : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि आधुनिक युग में इंसान ने बहुत तरक्की कर ली है। लेकिन तरक्की के साथ साथ प्रदूषण भी बहुत बढ़ चुका है। जिससे हमारा वातावरण भी दूषित हो चुका है। प्रदूषण बढ़ने के बहुत सारे कारण है, पर सबसे बड़ा कारण है पौधों की कमी। इसी कमी को पूरा करने के प्रयास में के.एम.एस कॉलेज के ईको क्लब ने कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को विभिन्न किस्मों के पौधे बांटे और विद्यार्थियों को अपने गांव एवं शहर की खाली जगह में पौधे लगा कर अपनी फोटो शेयर करने के लिए कहा गया।विद्यार्थियों ने अपने गांव एवं शहर की खाली जगह पर पौधे लगाकर फोटो शेयर की। इस अवसर पर डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, सोनम सलारिया, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर, जसविंदर कौर, मनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, अनिता रानी, जगरूप कौर, जोती, मलकीत कौर, महक सैनी, प्रियंका, रमनदीप कौर, कमलप्रीत कौर, के.एम.एस ईको क्लब के सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित थे।