केएमएस कॉलेज के मंजुला सैनी फैशन डिजाईनिंग विभाग द्वारा लगाई गई पेंटिंग व ड्रॉईंग की वर्कशॉप : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मंजुला सैनी फैशन डिजाईनिंग विभाग द्वारा एक वर्कशॉप लगाई गई। जिसमे विद्यार्थियों को पेंटिंग और ड्रॉईंग करने का हुनर सिखाया गया। इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने ड्रॉइंग शीट के साथ-साथ कपड़े पर भी ड्रॉइंग और पेंटिंग के गुर सीखे। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने बताया कि इस वर्कशॉप से विद्यार्थियों को अपनी फैशन डिजाईनिंग की पढ़ाई में बहुत मदद मिलेगी। इस अवसर परचेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एचओडी डॉ.राजेश कुमार, लखविंदर कौर, अमनप्रीत कौर, रजनीत कौर, किरनजीत कौर, संदीप कलेर और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Previous articleमन की दृढ़ता और स्तिरथा भी असंभव है सत्संग बिना : साध्वी रुक्मणी भारती
Next articleएसपीएन कॉलेज में समाप्त हुई एनईपी पर आधारित 21 दिवसीय एफडीपी