नौवां ठाकुर वरियाम सिंह यादगारी क्रिकेट टूर्नामैंट साबी इलैवन होशियारपुर ने जीता

साबी इलैवन होशियारपुर ने टेलेंट स्पोटर्स दिल्ली को 21 रनों से दी करारी हार

होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): नौवां ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट साबी क्लब के प्रधान सतप्रीत साबी, अमनदीप सिंह शैला, विनोद ठाकुर, सोनू ठाकुर की अध्यक्षता में फाइनल मैच रेलवे मंडी ग्राउंड में खेला गया। जिसमें साबी इलैवन होशियारपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामैंट अपने नाम किया। जानकारी देते हुए क्लब के प्रधान सतप्रीत साबी ने बताया कि टूर्नामैंट का फाइनल मुकाबला साबी इलैवन और टेलेंट स्पोट्र्स दिल्ली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें साबी इलैवन ने 21 रन से टूर्नामैंट जीतकर 3 लाख व शानदार ट्राफी पर अपना कब्जा किया। टॉस जीतकर साबी इलैवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। जिसमें निखिल ठाकुर ने 39, तुशार जोशी ने 29, मनदीप सिंह ने 27 रन हासिल किए। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए वंश शर्मा ने 2, मयंक रावत ने 1, प्रिंस राणा ने 1, अर्जुन रापडिया ने 1-1 विकेट  प्राप्त किया। दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 139 रन पर सिमट गई। साबी इलैवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोमवीर देशवाल ने 3, रजनीश दादर ने 3, पंकज यादव ने 1, अजय यादव ने 1 विकेट प्राप्त किया। टूर्नामैंट में मैन आफ दी सीरिज निखिल ठाकुर, बैस्ट बैस्टमैन कार्तिक शर्मा, बैस्ट गेंदबाज सोमवीर देशवाल, बैस्ट फील्डर वंश शर्मा, बैस्ट विकेट कीपर निखिल ठाकुर रहे। इस मौक पर मुख्यातिथियों की तरफ से  विजेता टीम को 3 लाख तथा उपविजेता टीम को 2 लाख व ट्राफी देकर सम्मानित किया। होशियारपुर ने 21 रन से मैच जीत कर नौवां ठाकुर वरियाम सिंह मैमोरियल ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट पर कब्जा जमाया। साबी-11 होशियारपुर ने टैलेंट क्लब दिल्ली को हराकर नौवां ठाकुर वरयाम सिंह मैमोरियल ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया। इस टूर्नामैंट में मैच रैफरी की भूमिका पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी, एपायर की भूमिका दलजीत सिंह इंजी, सौरव विज, एपी सिंह, कमेंटेटर अलंकार गौतम, मोहम्मद अशीश, ऑन लाइन स्कोरर की भूमिका साहिल व अनुतर, मैनुअल स्कोरर जयंत शर्मा ने भूमिका निभाई। इस मौके पर विशेष तौर से पहुंचे बास कंपनी के एमडी सोमी कोहली के अलावा एचडीसीए अध्यक्ष डा.दलजीत सिंह खेला, एचडीसीए के सचिव डा.रमन घई, अमरजीत सिंह, जेपी सिंह, मनिंदरपाल सिंह, अरविंदरपाल सिंह, सतिंदर सिंह, मनी कैनेडा, सुमित कपूर, चंद्र शेखर, तुषार शर्मा, जतिन संदल, कंवर राहत, दमी कैलगिरी, सिम्म मांगट, अनुज शर्मा, रोहित मेहता, दीपक, हनी, हैरी, गौरव बेदी, नवजीत कौर, हरसिमरन सिंह, जसप्रीत कौर, जयवीर सिंह, किरपलीन कौर, सोनू ठाकुर, वनीता ठाकुर, वीनस ठाकुर, पूनम छिब्बा, अरमान ओहरी, समायरा ठाकुर, सायरा ठाकुर, विनोद ठाकुर, रणवीर ठाकुर, रोपिंदर राणा, पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी अरुण बेदी, तरूण खोसला, विजय गट्टा, भूपेश थापा, सतीश मामा, जसवीर सिंह घोड़ी आदि विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धीमान, अशोक शर्मा, जिला महिला कोच दविंदर कल्याण, अनिल हंस, चिंट्टू हंस, पंकज कुमार, विनोद बोदी, पाली पट्टी, नीरज सूद, विजय गिल, राजकुमार, नरेश कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, निक्कू गिल, ग्राउंड मैन सोढी आदि मौजूद थे।