केएमएस कॉलेज में गैलरी व आर्म रेसलिंग के करवाए गए मुकाबले : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर 
दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट चौधरी बंता सिंह कॉलोनी दसूहा में बलदेव सिंह ढींडसा के.एम.एस स्पोर्ट्स विंग के द्वारा खेलों के स्तर को ओर ऊंचा उठाने के लिए आर्म रेसलिंग के मुकाबले करवाए गए। आर्म रेसलिंग के मुकाबलों में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को ने भाग लिया। आर्म रेसलिंग में युवराज सिंह और मोहित सिंह के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल में युवराज सिंह को विजेता घोषित किया गया। चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर और डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी ने विजेताओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लखविंदर कौर, मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, महक सैनी, प्रियंका, रमनदीप कौर, कमलप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, धनवीर सिंह, नविंदर सिंह, ग्रीश फ्लोरा, लवदीप सिंह और विद्यार्थी उपस्थित थे।
Previous articleस्वच्छ जल, स्वच्छ मन के तहत निरंकारी भक्तों द्वारा प्रोजेक्ट अमृत शुरू
Next articleहिन्दू धार्मिक त्यौहार कमेटी ने की महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों संबंधी बैठक