भंगाला,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल के होनहार विद्यार्थी आदित्य प्रताप सिंह कक्षा आठवीं ने जालंधर में आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट (जिला स्तरीय) दो दिवसीय चैंपियनशिप मुकाबले में सहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रि.नेशनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल के डायरेक्टर्स प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी एवं नेहरू मुल्तानी तथा प्रधानाचार्य मिस अर्चना सूदन ने आदित्य एवं उनके माता-पिता को बधाई दी तथा उनके निरंतर सहयोग की सहरना की। प्रिंसिपल मैडम ने आदित्य को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह हम सब विक्टोरियन के लिए गर्व का पाल कपल है और सब बच्चों को आदित्य की तरह अपनी लगन सूझबूझ वह मेहनत से अपने रुचि अनुसार खेलों में भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चें सबके लिए प्रेरणा स्रोत है और उनको ऐसी प्रेरणा लेकर आगे आना चाहिए, क्योंकि विद्यार्थी के सर्वपक्ष विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है।