भंगाला,(राजदार टाइम्स): विक्टोरिया इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने नई पीढ़ी के बीच खाना पकाने के कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल के निदेशक प्रोफेसर जी.एस मुल्तानी व मिस नीरू मुल्तानी के निर्देशों के तहत विश्व खाद्य दिवस मनाया। स्कूल की प्रिंसिपल मिस अर्चना सूदन ने कक्षा 5वीं से कक्षा 8वीं तक के सभी प्रतिभागी छात्रों को आग रहित खाना पकाने के उनके अभिनव और रचनात्मक विचारों के लिए प्रेरित किया व उनकी सराहना की।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और प्रत्येक कक्षा से अधिकतम भागीदारी रही। उन्होंने बिना आग के विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए जैसे डोनट्स, भेल, केक, विभिन्न पेय, रस मलाई आदि। स्कूल कौशल आधारित शिक्षा में विश्वास करता है जो समय की मांग है और वह चाहता है कि उनके छात्र स्वतंत्र बनें। यह कार्यक्रम गतिविधि कोऑर्डिनेटर मिस भावना, कक्षा 5वीं से कक्षा 8वीं के शिक्षक, आर्ट टीचर व अन्य सभी कोऑर्डिनेटर्स के सहयोग से सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।