जालंधर,(राजदार टाइम्स): भारतीय जनता पार्टी की विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार को जिला जालंधर विधानसभा क्षेत्र आदमपुर के गांव बोलीना दोआबा पहुंची। भारतीय सूचना एवं प्रसारण विभाग के निदेशक पंकज कुमार और दूरदर्शन से राजेश बाली जी विशेष रूप से गांव देखने पहुंचे। उनके साथ पंजाब अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजेश बाघा पंजाब और अरुण शर्मा ने गांव में हुए विकास कार्यों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर भारत सरकार ने गांव को एक सोलर पैनल भी भेंट किया। इस दौरान गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मुफ्त मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में गांव के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 130 लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। गांव के सरपंच कुलविंदर बाघा और गांव के गणमान्य लोगों के अलावा सरकारी अधिकारी मौजूद रहे।