दसूहा,(राजदार टाइम्स): कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल के जूनियर तथा सीनियर दोनों बैंडस ने वासल एजूकेशन द्वारा करवाई गई बैटल ऑफ बैंडस में प्राप्त किया पहला स्थान। नौवीं कक्षा के जानवीर सिंह तथा आठवीं कक्षा के रणविजय सिंह ने श्रेष्ठ गिटारिस्ट, सातवीं कक्षा के संयम ने श्रेष्ठ ड्रमर, नौवीं कक्षा के प्रबंधन ने श्रेष्ठ बेसिस्ट तथा नौवीं कक्षा के ही वत्सल गुप्ता ने प्राप्त किया श्रेष्ठ की–बोर्डिस्ट का अवार्ड। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों के सर्वपक्षीय विकास पर विशेष ध्यान देते हुए समय–समय पर उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल में कई प्रकार की सह–पाठ्यक्रम गतिविधियाँ भी करवाई जाती हैं, क्योंकि बच्चों का सर्वांगीण विकास करना स्कूल का प्रमुख उद्देश्य है। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा ने अपनी श्रेष्ठता को प्रमाणित करते हुए वासल एजूकेशन द्वारा करवाई गई बैटल ऑफ बैंडस में जूनियर तथा सीनियर दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करके स्कूल के नाम को चार चाँद लगाया है। इवेंट का आयोजन आई वी वाई वल्र्ड स्कूल जालंधर में किया गया था। इस इवेंट में वासल एजूकेशन के स्कूलों के म्यूज़िकल बैंडस ने हिस्सा लिया था। प्रसिद्ध इंडियन कंपोज़र एंड गिटारिस्ट अहसान नूरानी की अध्यक्षता में बैटल ऑफ बैंडस का कार्यक्रम करवाया गया। अहसान नूरानी ने न केवल बच्चों को प्रोत्साहित किया बल्कि बच्चों के साथ खुद भी प्रफॉम किया तथा उन्हें म्यूज़िक से संबंधित टिप्स भी दिए। कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल दसूहा की मेलेडी मेवरिक्स बैंड के सदस्यों की टीम में कक्षा 9वीं से हरस्मिर कौर, मन्नत, वत्सल गुप्ता, प्रबंधन तथा जानवीर सिंह थे। माइनर टोन्स की टीम में कक्षा 7वीं से संयम तथा स्मिरन, कक्षा 8वीं से विहान, मसकीन कौर, पुराहन तथा रणविजय सिंह शामिल थे। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल ओ.पी.गुप्ता ने टॉरेंस ग्रुप के प्रशिक्षकों तथा म्यूज़िकल बैंडस के सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी के जीवन में पुस्तकीय ज्ञान का महत्त्व है, उसी प्रकार सह–पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी बढ़¬चढ़ कर हिस्सा जरूर लेना चाहिए। वासल ऐजूकेशन के प्रधान के.के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, वाईस प्रेज़ीडेंट श्रीमती ईना वासल, सी.ई.ओ राघव वासल तथा डायरेक्टर श्रीमती अदिति वासल ने भी विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि इस प्रकार के इवेंटस से बच्चों में आगे बढ़ने तथा जीतने की भावना का विकास होता है।