श्रीमती मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 5 दिवसीय आरी की कढ़ाई की कि गई वर्कशॉप : प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर

दसूहा,(राजदार टाइम्स): आई.के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर के अधीन बीबी अमर कौर जी एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा स्थापित के.एम.एस कॉलेज ऑफ आई.टी एंड मैनेजमेंट में श्रीमती मंजुला सैनी फैशन डिजाइनिंग विभाग द्वारा 5 दिवसीय आरी की कढ़ाई की वर्कशॉप शुरू की गई। प्रिंसीपल डॉ.शबनम कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए कॉलेज के हर एक विभाग को वर्कशॉप, सेमिनार और कॉन्फ्रेंस लगवाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस वर्कशॉप के द्वारा विभिन्न कॉलेजों से आए हुए विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबरों को एक्सपर्ट एम.डी इम्तियाज़, दिल्ली द्वारा आरी की कढ़ाई की कारीगिरी की ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रिंसीपल डॉ. शबनम कौर ने विभिन्न कॉलेजों से आए विद्यार्थियों और फैकल्टी मेंबरों द्वारा इस वर्कशॉप में भाग लेने के लिए कॉलेजों के मुखियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर चेयरमैन चौधरी कुमार सैनी, रिटायर्ड प्रिंसीपल सतीश कालिया, डॉयरेक्टर डॉ.मानव सैनी, एच.ओ.डी डॉ.राजेश कुमार, एम.डी इम्तियाज़, कोऑर्डिनेटर संदीप कलेर, इंचार्ज अमनप्रीत कौर, मनजीत, शानू देवी, नेहा, मनजीत कौर, मुस्कान और विद्यार्थी उपस्थित थे।