कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सदैव ही अल्पसंख्यकों के हकों की करती रहेगी राखी
होशियारपुर,(राजदार टाइम्स): भाजपा स्पोट्र्स सैल पंजाब की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.रमन घई की अध्यक्षता में गरीब मुस्लिम परिवारों ने वक्फ संशोधन बिल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। भाजपा के पूर्व सांसद व पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंनें उपस्थित अल्पसंख्यकों को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ संशोधन बिल पास होने से गरीब मुस्लिम परिवारों को काफी फायदा होगा तथा उन्हें इंसाफ मिलेगा। उन्होंनें कहा कि आज तक कुछ गिने-चुने अल्पसंख्यक के नेताओं ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का दुरुपयोग करते हुए इन्हें अपने निजी फायदों के लिए इस्तेमाल किया, लेकिन उनके द्वारा वक्फ की संपत्ति से किसी गरीब, जरूरतमंद अल्पसंख्यकों को कोई फायदा नहीं दिया गया। जबकि वक्फ की संपत्ति से गरीब व जरूरतमंद अल्संख्यक को इसका लाभ देना ही वक्फ बोर्ड का मुख्य निशाना था, जिसे आजतक वक्फ बोर्ड पूरा करने में नाकामयाब रहा। उन्होंनें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वक्फ में संशोधन कर लाए गए नए वक्फ बिल की तारीफ करते हुए कहा कि इससे वक्फ की संपत्तियों का दुरूपयोग खत्म होगा तथा इस कानून से वक्फ की आय से गरीब अल्पसंख्यकों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए कई तरह की योजनाएं लाई जाएगी। उन्होंनें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को विश्वास दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी के व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ आज लाखों गरीब अल्पसंख्यक उठाकर गरीब रेखा से ऊपर अपना जीवन व्यतीत रहे है। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सदैव ही अल्पसंख्यकों के हकों की राखी करती रहेगी तथा गरीब अल्पसंख्यकों के जीवन स्तर को ऊपर लेकर आना ही प्रधानमंत्री मोदी का वक्फ संशोधन बिल पास करने में मुख्य मंतव है। भाजपा स्पोट्र्स सैल के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि देश में भाजपा ही एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो भारत में रहने वाले सभी वर्ग के लोगों के हितों को ध्यान में रखकर देश में जनहितैषी योजनाओं को क्रियाबंद कर रही है। उन्होंनें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस दूर्दशा का परिचय देते हुए वक्फ संशोधन बिल पास किया है उसके लिए केंद्र सरकार की जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंनें कहा कि देश में वक्फ संशोधन बिल लागू होने से इसका लाभ देश के हर जरूरतमंद गरीब अल्पसंख्यक मुस्लमान भाईयों को मिलेगा। उन्होंनें अल्पसंख्यक भाईचारे की ओर से देश में वक्फ संशोंधन बिल लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के अविनाश राय खन्ना को हस्ताक्षर युक्त धन्यवाद पत्र प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने के लिए दिया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, मोहित संधू के अलावा कुरबान महोम्मद, तवसुम खातुन, महोम्मद शाहीद, महोम्मद फिरोज, मोहम्मद नसर, मोहम्मद साहिल, इसबाइल खान, रुकसाना खातुन, नजमा खातुन, सकीना अनसार अलि, मोहम्मद अयोम, मोहम्मद मुमताज, हसरत खातुन, मोहम्मद आसीन, मोहम्मद अकबर, तानिया खातुन, मोहम्मद रेहान, मुमताज बेगम, सलीम अलि, बब्लू खान, मोहम्मद रियाज के अलावा सैकड़ों अल्पसंख्यक भाईयों ने वक्फ संशोधन बिल देश में लागू करने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया।